Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
तखतपुर( टेकचंद कारड़ा)तखतपुर से बिलासपुर की तरफ जाते समय मोपेड सवार महिला की बालक हाई स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि महिला दशगात्र कार्यक्रम से गुंदुकांप से लौट रही थी थी ।गिरधौना निवासी चोवा राम रजक अपनी पत्नी चंद्र कली रजक के साथ गुंदुगॉंव से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रही थी। दोनों मोपेड पर सवार थे। मोपेड क्रमांक सीजी 10A 5715 से दोनों सुबह 10 बजे जैसे ही बालक हाई स्कूल के पास पहुंचे। सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक UP 78 CN 4342 के चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे मोपेड सवार महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया।
माम्र्फले कि जानकर तत्काल पुलिस को दी गयी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सुबह के समय घटना होने के कारण भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए ।लोगों को वहां से हटाकर पुलिस ने यातायात बहाल किया।
Advertisement