विद्यार्थी जीवन के व अभिभावको के प्रश्नों का हल लेकर आईं हैं आपके साथ श्रीमती चंदा बंसल :-

Spread the love

बिलासपुर – जैसे कि हम सभी जानते हैं एक नारी अपने जीवन में कई तरह की भूमिकाएं निभाती है चाहे वह एक बेटी का हो बहन का हो मां का हो या बहू का तो इन सारे कथनों का सत्यापन करने व शिक्षा के इस जगत को एक अलग मुकाम तक पहुंचाने का काम कर रही आनंद एजुकेशन एकेडमी व आनंद पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती चंदा बंसल जी जो विगत कई वर्षों से निस्वार्थ हमारे जिले के बच्चों का भविष्य बनाने को लेकर वह हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम गौरांवित करने को लेकर काम कर रही हैं जैसे की हम सभी जानते हैं एक शिक्षक के पास बच्चों द्वारा भी प्रश्न आते हैं व उनके अभिभावक के द्वारा भी प्रश्न आते हैं और उनका उत्तर करना ही एक शिक्षक की भूमिका होती है तो आपके सारे प्रश्नों को वह आपके मन के सारे ऐसे पल पहलुओं को एक उत्तर देने कल 7:00 बजे श्रीमती चंदा बंसल डायरेक्टर ऑफ आनंद पब्लिक स्कूल एंड आनंद एजुकेशन अकैडमी आपके सामने रूबरू होने जा रही हैं बीसीसी न्यूज़ चैनल नंबर 99 पर बने रहे रूबरू आपके अपनों के साथ शुभआशीष के साथ:-

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay