जिम में सही वर्कआउट क्या! व सही न्यूट्रिशन जैसे सवालों से क्यों डरना जब साथ हो निक्की न्यूट्रिशन से निक्की वर्मा।। खास बातचीत :-

Spread the love

बिलासपुर शहर के हमारे ही जैसे एक आम व्यक्ति जो आज कई लोगों के रोल मॉडल व कई लोगों के प्रेरणा माने जाते हैं और ना कि सिर्फ बिलासपुर में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपना एक अलग नाम कमाने वाले निक्की वर्मा जी से आज बीसीसी न्यूज़ द्वारा आयोजित बिलासपुर का पहला टॉक शो उनका खास कार्यक्रम “रूबरू आपके अपनों के साथ शुभआशीष के साथ” में खास बातचीत हुई इस खास वार्तालाप का उद्देश्य सिर्फ एक अच्छी वह आकर्षक दिखने वाली बॉडी बनाने तक सीमित नहीं था इसका मुख्य उद्देश्य लोगों तक सही डाइट प्लान,सही न्यूट्रिशन व वर्कआउट करने का सही तरीका बताना रहा। बिलासपुर के जाने-माने व बेहद लोकप्रिय एंकर शुभाशीष मोइत्रा ने आज इनका इंटरव्यू लिया तथा पूरी कोशिश की कि लोगों के मन से वह सारे शंका दूर हो जो भी जिम करने के पहले व सही न्यूट्रिशन लेने के समय होती है। इंटरव्यू के उपरांत निक्की वर्मा जी से बात करने पर न्यूज़ नेशन की टीम को भी वो सारी जानकारी दी गई जो कहीं ना कहीं दर्शकों व जिम करने वाले सभी साथियों तक नहीं पहुंच पाती है निक्की वर्मा जो कि शहर भर में निक्की न्यूट्रिशन के नाम से जाने जाते हैं उनके बारे में लोगों का भी कहना कुछ इस प्रकार से है कि जब भी कोई ग्राहक उनके स्टोर पर अपने शरीर को फिट बनाए रखने के लिए कोई न्यूट्रीशन की सामग्री जैसे कि प्रोटीन विटामिन आदि लेने जाता है तो वह उससे ग्राहक की तरह नहीं बल्कि खुद एक डॉक्टर व ग्राहक को उनका पेशेंट समझ कर उसके जरूरत व शारीरिक क्षमता को देखते हुए सही न्यूट्रिशन मुहैया कराते हैं

Advertisement

Tanay
   निक्की वर्मा जी के पिताजी खुद एक डॉक्टर व उनकी बहन फूड एंड न्यूट्रिशन एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट है उनके द्वारा दी गई जानकारी से में पता चला की शुरुआती दौर से वे अपने घर पर ही अपने पिताजी व बहन से बात कर अपनी शंका को दूर किया करते थे तथा बाद में खुद स्पोर्ट्स & न्यूट्रिशन का कोर्स किया। तत्पश्चात शहर व प्रदेश में निक्की न्यूट्रिशन के नाम से जाने - जाने लगे

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay