नए पुलिस कैंप के विरोध में अबूझमाड़ इलाके के ग्रामीणों ने आखिर क्या किया। देख कर दंग हो जायेंगे। पूरा पढ़ें:-

Spread the love

नारायणपुर।बीते दिनों अबूझमाड़ के आकाबेड़ा गांव के ग्रामीणों द्वारा रैली निकालकर माड़ में खुल रहे नए पुलिस कैंप का विरोध किया गया।तोके ,कस्तूरमेटा, नीलांगुर, कलमनार, आकाबेड़ा,घमंड, नेडनार पंचायत के सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा आका बेड़ा पुलिस कैंप के सामने साप्ताहिक बाजार में रैली निकाली गई उसके बाद पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी गई।रैली का नेतृत्व महिलाओं ने किय।अबूझमाड़ के ग्रामीणों द्वारा ओरछा ब्लॉक के सरपंच और सचिव की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरपंच और सचिव का चेहरा तक नहीं देखे हैं। पंचायत के कार्यों के लिए नारायणपुर जाना पड़ता है।जिससे ग्रामीणों ने कहा कि गांव के विकास पर लाखों रुपए की बंदरबांट की जा रही है। सरपंच और सचिव नारायणपुर में रहकर अबूझमाड़ के पंचायतों का कार्य निपटा रहे हैं।

Advertisement

Tanay

सालों से मुख्यालय नहीं आने वाले सरपंच एवं सचिवों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई। पदम कोट में समस्या होने की बात कहते ग्रामीणों ने कहा कि हैंडपंप से लाल पानी निकल रहा है। जिसकी वजह से लोग नाले का पानी पी रहे हैं।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay