Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

बिलासपुर ।मरवाही उपचुनाव के बाद के दौरान भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है ।पेंड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष दो पार्षदों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं ।एक दिन पहले ही जोगी कांग्रेस के प्रमुख सिपहसालार की कांग्रेस में वापसी हुई थी। इसे कांग्रेस की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
पेण्ड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जालान और दो पार्षद पारस चौधरी, प्रेमवती कोल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तीनों ही बीजेपी नेता शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
नपं अध्यक्ष राकेश जालान ने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में कांग्रेस से पार्षद के टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने उस समय राकेश पर भरोसा नहीं जताया था। बाद में राकेश ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीता और फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर नगर पंचायत के अध्यक्ष बने थे। जबकि प्रेमवती कोल बीजेपी की ही पार्षद थी, वहीं पारस चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
विदित हो कि कल ही पेन्ड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी भी जनता कांग्रेस जोगी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है। उनके साथ ही जोगी कांग्रेस के खास सिपहसालार समीर अहमद बबला भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
Advertisement