दिवाली पर हर जगह के लिए चलेंगी यह नई ट्रेनें।। 392 निर्धारित।। देखें पूरी लिस्ट:-

Spread the love

नई दिल्ली।देश में फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। हालांकि, ये ट्रेनें एक सीमित समय के लिए चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा की और 392 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने दशहरा, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए 196 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है।

Advertisement

Tanay

रेलवे ने अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारों को देखते हुए 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (festival special trains) का नाम दिया गया है। त्योहारों के शुरुआत के साथ ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है। रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी जोन (Zonal Railways) में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी दी है।

Advertisement

Tanay


रेलवे ने इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के किराए को लेकर कहा कि इनका किराया वहीं होगा, जो रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का है। रेलवे इन ट्रेनों को सीमिय समय के लिए चलाएगा। इन ट्रेनों को 20 अक्टूबर से लेकर 30 नंवबर के बीच चलाया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने चलाई जाएंगी। इनके किराए में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। जल्द ही इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी।

Advertisement

Tanay