सालों से खाली पदों में भरे जाएंगे प्रमोशन संयुक्त संचालक की ओर से सहमति जानें पूरी खबर:-

Spread the love

बिलासपुर।किसान आन्दोलन के फलस्वरूप 22 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक ( मंगलवार , बुधवार एवं शुक्रवार) कोरबा छूटने वाली 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 22 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक ( गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार) अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर – बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से ही रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी मेरठ सिटी-अमृतसर- मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी ।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


रेल्वे से मिली जानकारी के अनुसार किसान आन्दोलन के फलस्वरूप 28 अक्टूबर एवं 04 नवम्बर को दुर्ग से छूटने वाली 08215 दुर्ग – जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला रेल्वे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी । दिनाँक 30 अक्टूबर को जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला से छूटेगी 08216 अंबाला – दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होकर यह गाड़ी अंबाला स्टेशन से ही दुर्ग के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी- अंबाला के मध्य रद्द रहेगी

Advertisement

Tanay