Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

गौरेला मरवाही पेंड्रा – मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह से मुलाकात करके निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने पर आमादा है और खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। साड़ी, शराब खुलेआम बाँटा जा रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।साथ ही कुछ सरकारी अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं। उन पर भी तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव के लिये हर मतदान केन्द्र में अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व चुनाव सह प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी और चुनाव अभिकर्ता पवन त्रिपाठी भी मौजूद थे।
Advertisement