गोल्ड प्रेमियों के लिए खुशखबरी।। दिवाली से पहले कर ले खरीदी :-

Spread the love

कई दिनों से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के दाम में लगातार उतार चढाव जारी है। वहीं मंगलवार को भी सोने के हाजिर दाम में गिरावट दर्ज़ की गयी है। बात करे बुधवार की तो वायदा बाजार में सोने और चांदी दाम में भारी कमी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने में 137 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस कमी से दिल्ली में सोने की कीमत 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए। सोमवार को सोने का दाम 59 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमजोर मांग और रुपये में मजबूती के चलते यह गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisement

Tanay

बात करें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार शाम कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 0.11 फीसद या 2.10 डॉलर की कमी के साथ 1903.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर दाम इस समय 0.03 फीसद या 0.57 डॉलर की बढ़त के साथ 1902.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।वहीं बात करें चांदी की तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक मंगलवार शाम को कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी का वैश्विक दाम 0.08 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 24.44 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। यही नहीं इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर दाम 0.38 फीसद या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड नजर आया।

Advertisement

Tanay


मौजूदा समय में सोने के भाव में 101 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण से सोना 50,860 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना हल्की बढ़त के साथ 51065 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि मंगलवार रात को सोना 50,961 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात करें चांदी की तो उसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Advertisement

Tanay