Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
इंडियन ऑयल (Indian Oil) का यह सिलेंडर (Cylinder) केवल पहचान पत्र पर लिया जा सकता है. इसके लिए आपको स्थायी पते या किसी अन्य दस्तावेज़ (document) की आवश्यकता नहीं होती.
नई दिल्ली. छोटू नाम सुनकर शायद आप किसी ऐसे इंसान की कल्पना कर रहे होंगे. जिसका नाम इंडियन ऑयल ने छोटू रखा है. लेकिन हम यहां साफ कर देना चाहते है कि इंडियन ऑयल का छोटू कोई जीता जागता इंसान नहीं हैं. दरअसल इंडियन ऑयल ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को छोटू नाम दिया है. जिसकी जानकारी कंपनी ने पिछले दिनों दी. आपको बता दें इंडियन ऑयल का ये सिलेंडर देश के पहाड़ी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रचलित है. जहां 14.2 किलो के सिलेंडर को लेकर जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इंडियन ऑयल का छोटू बड़ी ही आसानी से आईओसी के पेट्रोल पंप, इंडेन एलपीजी वितरकों और किराना स्टोरों पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
कैसे मिलता है इंडियन ऑयल का छोटू?
इंडियन ऑयल का यह सिलेंडर केवल पहचान पत्र पर लिया जा सकता है. इसके लिए आपको स्थायी पते या किसी अन्य दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती. इंडियन ऑयल के अनुसार ये सिलेंडर पूरे देश में उपलब्ध होगा.
Advertisement