छत्तीसगड़ में शासकीय विभागों द्वारा राज्य के विक्रेता से ही सामग्री की खरीदी होगी!

Spread the love

रायपुर।छत्तीसगढ़ में सभी शासकीय विभागों द्वारा अब राज्य के प्रदायको से ही सामग्री की खरीदी होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन भंडार क्रय नियम में संशोधन किया जाएगा। सीएसआईडीसी से रेट कॉन्ट्रैक्ट न होने वाली सामग्री विक्रय के लिए अब सिर्फ खुली निविदा आमंत्रित करना अनिवार्य होगा। जेम पोर्टल से कोई भी सामग्री शासकीय विभाग द्वारा नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।संचालनालय रोजगार और प्रशिक्षण के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शेष 69 संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों की सेवा अवधि में भी वृद्धि या नवीनीकरण का फैसला लिया गया है। पूर्व में 235 संविदा प्रशिक्षण अधिकारियों की संविदा सेवा में वृद्धि की गई है।प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कक्षाएं आगामी जनवरी माह से शुरू की जाएंगी। राज्य शासन ने पहना संक्रमण की स्थिति में कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay