Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है.
टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क 6 गो (Tecno Spark 6 Go) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 8,699 रुपये में पेश किया है. ये फोन वॉटरड्रॉप नॉच, (waterdrop notch) रियर पर फिंगप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) और डुअल कैमरा (dual camera) जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये 40 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रखी जाएगी.
टेक्नो स्पार्क 6 गो सिर्फ एक ही वेरिएंट 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है. इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत इस नए फोन को लिमिटेड टाइम के लिए सिर्फ 8,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन को तीन कलर Aqua Blue, Ice Jadeite और Mystery White ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इसके साथ पहले 100 दिनों के लिए वन-टाइम रिप्लेसमेंट ऑप्शन देने का ऐलान किया है.
Advertisement