Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
युवाओं का मनोबल बढ़ाने, शहर विधायक शैलेष पाण्डेय पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर
18+ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
धैर्य रखें सभी युवाओं को लगेगी वैक्सीन
बिलासपुर :- आज 1 मई से प्रारंभ हुए 18+ के युवाओं को टीकाकरण अभियान का निरिक्षण करने विधायक शैलेश पांडेय पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या शाला पहुंचे। जहां उन्होंने टीकाकरण स्थल के विभिन्न कक्षों की व्यवस्था को देखा। वहीं उन्होंने कोरोना टीकाकरण वैक्सीन ले चुके लाभार्थियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इस दौरान विधायक ऑब्जर्वेशन रूम में मौजूद लोगों से बातचीत की। साथ ही टीकाकरण स्थल पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से भी मिले। विधायक ने कहा कि बिलासपुर सहित देश ही नहीं पूरा विश्व इस महामारी से त्रस्त है। इस दौर में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने इस महामारी से बचाव के लिए जो वैक्सीन का सफल प्रयोग किया है, उसके लिए विधायक ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक विश्व में सबसे महान हैं, और देश में निर्मित इस टीके के लिए हम सभी देशवासी गर्व महसूस करते हैं.उन्होने कहा कि जल्द इस महामारी से निजात मिले और सबका सामान्य जीवन चले, यह कामना करता हूं। साथ ही टीकाकरण केंद्रों में धूप से बचाव, कुर्सियों, पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम, देवेंद्र पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन, नगर निगम जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, विजय सिंह, डा सेमुएल, विनय शुक्ला, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारत में निर्मित कोविशील्ड तथा कोवेक्सीन दोनों ही सुरक्षित एवं कारगर है
नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कोरोना वेक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में निर्मित कोविशील्ड तथा कोवेक्सीन दोनो ही पूर्णतः सुरक्षित एवं कारगर है। यह टीका हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर तथा अंत्योदय राशन कार्डधारी, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। यह टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शासन द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाया जाता है। उन्होंने जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र एवं अंत्योदय राशन कार्डधारियों 18+ के प्रत्येक व्यक्ति से अपील की है कि वे नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाये। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी आम जनों को कोविड टीकाकरण हेतु आने-जाने की छूट प्रदान की गई है। वैश्विक कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सम्पूर्ण देश मे कोविड वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा हैं। भारत की कोविड-19 वैक्सीन कारगर साबित हुई हैं। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण की इस दूसरी लहर के दौरान में यह तथ्य सामने आया है कि वैक्सीनेशन करवाने वाले व्यक्तियों के संक्रमण का प्रभाव अन्य मरीजों की तुलना में कम दिखाई दिया हैं साथ ही रिकवरी रेट भी अन्य मरीजों की तुलना में अधिक पाया गया हैं।
Advertisement