आदतन शराबी नशे के लिए पी बैठे स्प्रिट… दो की मौत!

Spread the love

रायपुर । लाकडाउन के चलते शराब नही मिली तो 4 दोस्त स्प्रिट पी गए। हालत बिगड़ने पर चारो को अस्पताल ले जाया गया डॉ ने दो को मृत घोषित कर दिया। वही 2 युवकों को हालत गम्भीर बताई जा रही।
नशे के शौकीनों को तो नशा ही चाहिये, लाकडाउन में शराब की व्यवस्था नही हुई फिर क्या 4 युवाओं ने स्प्रिट को ही गटक लिया।
इनमे से 2 की मौत हो गयी। वही 2 लोगो को गम्भीर अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसा नही है कि शराब और नशे का अन्य सामान नही मिल रहा। शराब, गुटखा पाउच, मेडिकल नशा सब धड़ल्ले से बिक रहा, लेकिन बेरोजगारों के पास खरीदने के लिए पैसे नही।

Advertisement

Tanay

जानकारी के मुताबिक घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र के लालगंगा स्थित राजीव आवास की है। रविवार की शाम चार दोस्त पार्टी मनाने के लिए शराब नहीं मिलने पर मेडिकल से एक स्प्रिट की बोतल ली थी।
दरअसल, राज्य में लॉकडाउन लगा है, जिसके चलते उन्हें शराब नहीं मिली। इसके बाद चारो ने मेडिकल से एक स्प्रिट की बोतल ली और फिर सभी ने पूरी बॉटल ही गटक ली। स्प्रिट पीने के बाद चारों की तबियत अचानक खराब होने लगी। परिजनों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर इलाज के दौरान विजय कुमार चौहान और राजू छुरा की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों का इलाज जारी है।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay