यूट्यूब पर साइन लैंग्वेज सिख कर मुखबधिर कोरोना मरीज से की बात:-बिलासपुर की नर्स स्वाति भीमगज..

Spread the love

अब तक आप सभी ने देखा होगा जहा पर कोरोना के मरीजों को ठीक करने के लिये डॉक्टर व नर्स नये नये प्रयोग कर रहे है कही पर गाना गया जा रहा है कही पर डांस किया जा रहा है ताकि कोरोना से लड़ रहे मरीजो का मनोबल कम न हो उन्हें ये ना लगे हम यह अकेले है मन से तनाव दूर करने का प्रयास किया जा रहा है वही एक नया वीडियो सामने आया है जहा पर छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रेलवे हॉस्पिटल मे ड्यूटी कर रही स्वाति भीमगज मरीज से पूछती है कोई समस्या तो नही है पर एक मरीज चुप रहता है कुछ नही बोलता है तो उसने इसारे से कहा मैं मूक बधिर हु बोल व सुन नही सकता फिर नर्स को अपने आप मे आत्म ग्लानि हुई की मैं इसकी सेवा बाकी मरीजो के जैसे नही कर पा रही हु क्यो की बाकी मरीज अपनी समस्या बता सकते है पर ये नही फिर नर्स ने यूट्यूब के माध्यम से सामान्य साइन लेंग्वेज सीखा जहा पर उसने मरीजी से इसारो में बात की मरीज बहुत खुश हुआ आप वीडियो में देख सकते है कैसे वे दोनों एक दूसरे से किस प्रकार बात कर रहा है

Advertisement

Tanay

भारत की उन सभी मेडिकल स्टाफ को सलाम है उनके जज़्बे व जुनून के लिए

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay