पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की स्मरण में कांग्रेसजन करेंगे 10 लाख मास्क व सेनिटाइजर वितरण..

Spread the love

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के तीसवे शहादत दिवस पर कांग्रेसजन लगभग 10 लाख मास्क और सैनिटाइजर बांटेगे

Advertisement

Tanay

जरूरतमंदों को सूखा राशन भी किया जाएगा वितरित

Advertisement

Tanay


बिलासपुर।-प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यकारिणी की 17 मई को वर्चुअल मीटिंग ली । वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल , छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव श्री पीएल पुनिया , प्रदेश अध्यक्ष श्रीमोहन मरकाम, मंत्रीगण, विधायकगण, एवं संगठन पदाधिकारी शामिल हुए । बिलासपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ,कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव शामिल हुए। वर्चुअल मीटिंग को प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश के अनुरूप 21 मई ,को शहीद राजीव गांधी जी की 30 वी शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस की रीति-नीति और व्यवहार के अनुरूप कांग्रेसजन पूरे प्रदेश में गरीब,मजदूर ,सर्वहारा ,
असहाय और कोविड संकट से ग्रसित लोगो की मदद करेंगे । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश के अनुसार इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी राजीव जी का शहादत दिवस कोरोना पीड़ित, गरीब, मजदूर, असहाय, और जरूरतमन्दो को मदद करके मनाया जाएगा। कोरोना काल की गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी कांग्रेस जन ब्लाक स्तर पर, शहर और ज़िले स्तर पर कार्यक्रम करेंगे,कांग्रेस लगभग 10 लाख मास्क, सैनिटाइजर बांटेगी,कांग्रेसजन लोगो को वैक्सीनशन सेंटर में मदद करेंगे , दवाई, सूखा राशन ,भोजन जरूरतमन्दों मे बांटेंगे,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज़िले के प्रभारी मंत्री व संगठन प्रभारी आपस मे तय करके ब्लाक, शहर और ज़िले को मास्क, सैनिटाइजर आदि बांटने का लक्ष्य देंगे, इस कार्य के लिएज़िला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, विधायक, निर्वाचित जन प्रतिनिधि, ब्लाक अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी की टीम रहेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दो दिन में कार्यक्रमो को अंतिम रूप दे दिया जाएगा ,अध्य्क्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राजीव जी के शहादत दिवस पर इस वर्ष भी राजीव गांधी न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रोत्साहन राशि की 1500 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा दी जाएगी,साथ ही कोरोना संकट में कांग्रेसजन जनता की अधिक से अधिक मदद करेंगे, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने और आभार प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया ।

Advertisement

Tanay