Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

वार्ड क्र.-46 अन्नपूर्णा कॉलोनी नगर पालिक निगम बिलासपुर (छ.ग.)। पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के आपदा की इस घड़ी में वार्ड के जरूरतमंदो , रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को सुखा राशन सामग्री 1,00,000 (एक लाख रुपए) पार्षद निधि से तथा 50,000 (पचास हजार) निजी तौर पर खरीदी कर बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव जी के हाथो से बटवा कर शुभारंभ किए। राशन के साथ – साथ वार्ड वासियों की तबियत बिगड़ने पर एवम अन्य वार्डो रेलवे कॉलोनी नयापारा पोटर खोली हेमू नगर शंकर नगर तोरवा में भी लोगो को हॉस्पिटल संबंधित उन्हें हर संभव मदद करते है ! इस नेक कार्य में सै. इमरान हुसैन जोगेंद्र गोयल मो. अयुब खान यू. मुरली राव नवीन राव सुग्गनी भाई पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे की उपस्थिति में किया गया।

Advertisement