प्रदेश के कार्तिवान चेहरों ने अर्पित किया लता जी को श्रद्धांजलि… देखिए कैसे..

Spread the love

जहां लता मगेशकर जी के निधन पर जगह जगह से लोग अपना शोक अर्पण कर रहें हैं, वहीं प्रदेश के कुछ जाने माने चेहरों व कलाकारों ने भी अपना भाव सामने रखा है।

Advertisement

Tanay

बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे जी ने शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया में लिखा: “एक युग का अंत! देश की शान, स्वर साम्राज्ञी “भारत रत्न” लता मंगेशकर दीदी का स्वर्गवास देश एवं कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ।ॐ शांति”

Advertisement

Tanay


इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की।

प्रदेश के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट व पत्रकार जोकी छत्तीसगढ रत्न से नवाजे जा चुके हैं श्री सवितेश मुखर्जी जी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने उत्कृष्ट कलाकारी से भावुक चित्र बनाया है जो लोगों द्वारा सोशल मीडिया में जम के शेयर किया जा रहा है।

उमा महेश 1995 मेरी आवाज़ सुनो
उमा महेश, प्रतियोगी क्रमांक 3 मेरी आवाज़ सुनो

उमा महेश जो की पूरे प्रदेश में मोहम्मद रफी जी प्रतिकाश है, उन्होंने लता जी के साथ हुई एक संक्षिप्त मुलाकात को याद करते हुए बताया- ” मैं उन खुशनसीब लोगों में से हूँ जिन्होंने साक्षात् सरस्वती, लता जी से मुलाकात की . उमा याद करते हैं- कई साल बीत गए लेकिन लगता है जैसे कल की ही बात हो . वर्ष 1995-96 में मैं मुम्बई में था . दरअसल मैं भी प्लेबैक सिंगर बनना चाहता था और सिंगिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजामाने मुम्बई पहुंचा था . मुम्बई में स्ट्रगल के दौरान मुझे पता चला कि लता जी और यश चोपड़ा की कंपनी मेटाविजन लिमिटेड नए उभरते गायकों को मंच प्रदान देने के लिए एक शो बना रहे हैं . शो का नाम था –मेरी आवाज सुनो . यह एक सिंगिंग रियलिटी शो था जो स्टार प्लस में टेलीकास्ट होना था, और हुआ भी “.

“मैं बहुत रोमांचित हो गया . मैंने ऑडिशन दिया . मेरा सलेक्शन हो गया . मैं सेमी फायनल तक पहुंचा . इसी दौरान एक दिन सहारा स्टूडियो में मेरी लता जी से मुलाकात हो गई . मुलाकात अत्यंत संक्षिप्त थी . मैंने उनके चरण स्पर्श किये . उन्होंने अत्यंत प्रेम-भाव से मुझे आशीर्वाद दिया . मैंने लता जी से कहा- आपसे मिलने का सपना तो पूरा हो गया, अब आपके साथ एक युगल गीत गाने की ख़्वाहिश है .”

Advertisement

Tanay