तेज़ी से आ रही ट्रक ने दो बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर! ड्राइवर मौके से हुआ फरार!!

Spread the love

जांजगीर/चांपा. शिवरीनारायण‎ क्षेत्र के देवरी मोड़ पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसा रात करीब 09 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया, जबकि तीसरा दूर गिरने के कारण बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। मृतक युवकों में सागर यादव (19) और रितेश खूंटे (18) हैं। वहीं परमनाथ साहू (18) घायल‎ है। तीनों युवक देवरी के ही रहने वाले थे। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर- शिवरीनारायण मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को काबू किया।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay