5 ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान जो आपको कम पैसों में देगा अच्छे रिटर्न्स…

Spread the love

अपने बेहतर कल के लिए आज से ही अच्छी तैयारी करना बेहद जरूरी है। लाखों-करोड़ों अलग अलग स्कीम में पैसा लगाकार अपना भविष्य सुरक्षित बना रहे हैं। बाजार में कई योजनाएं ऐसी है, जो न सिर्फ एक अच्छा रिटर्न देंगी बल्कि इनमें आपका पैसा भी सेफ रहेगा। आइए आपको ऐसी पांच योजनाओं के बारे में बताते हैं जो आपके आज व कल यानी भविष्य को भी प्रोटेक्ट करेंगी।

Advertisement

Tanay

1. पोस्ट ऑफिस पी.पी.एफ (Public Provident Fund)

बता दें पीपीएफ में खात महज 500 रुपए से शुरू किया जा सकता है। इस खाते पर मौजूदा सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी है। इस खाते में एक साल में कम से कम 500 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इसका मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल का है।

Advertisement

Tanay


2. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इस स्कीम में माता-पिता 10 वर्ष तक की आयु की बच्ची के नाम पर खाता खोल सकते हैं। एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है। 250 रुपए से खाता खोल सकते हैं। एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस वक्त पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट पर सालाना 7.6 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इसमें अधिकतम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। अकाउंट को लड़की के 21 साल का होने के बाद ही बंद किया जा सकता है। हालांकि, 18 साल में लड़की की शादी होने पर नॉर्मल प्रीमैच्‍योर क्‍लोजर की अनुमति है। 18 साल की उम्र के बाद लड़की अकाउंट से कैश निकाल कर सकती है। SSY में जमा की जाने वाली रकम पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम भी किया जा सकता है।

3. किसान विकास पत्र योजना (KVP)

1000 रुपए में इस स्कीम को लिया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। KVP पर फिलहाल सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज दर से आपका पैसा 124 महीने की अवधि में डबल हो जाएगा। KVP को सिंगल या ज्वॉइंट में, 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम पर लिया जा सकता है। इसे किसी भी डिपार्टमेंटल पोस्‍ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं।

4. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

SCSS का खाता 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र का शख्स खुलवा सकता है। वहीं, अगर कोई 60 से कम का है और VRS ले चुका है तो वह भी SCSS में अकाउंट खोल सकता है। उसे रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलने के एक माह के अंदर यह अकाउंट खुलवाना होगा और इसमें डिपॉजिट की जाने वाली रकम, रिटायरमेंट बेनिफिट्स की रकम से ज्यादा नहीं होना चाहिए। SCSS पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है।बता दें कि इसमें केवल एक बार ही पैसे डाले जा सकते हैं। कम से कम 1000 रुपए व ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए जमा किए जा सकते है। SCSS का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इसके बाद SCSS और तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जमाकर्ता को मिलने वाली ब्‍याज राशि 50,000 रुपए सालाना से ज्‍यादा हो तो TDS कटता है। इस स्कीम में जमा किए जाने वाले पैसे को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट प्राप्त है।

5. नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल तक का है। इसपर सालाना ब्याज दर 6.8 फीसदी मिल रही है। NSC को 1000 रुपये के निवेश से शुरू किया जा सकता है। NSC में सिंगल या ज्वॉइंट में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम पर निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश को आयकर कानून के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट प्राप्त है।

Advertisement

Tanay