Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

नई दिल्ली: हिंदुस्तान में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। आज से देश में लॉकडाउन के पांचवें चरण की आरंभ होने जा रही है। आज से प्रारम्भ होने वाले अनलॉक-1 (Unlock-1) से पहले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए केस मिले जबकि कोरोना की वजह से 230 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है। नए मुद्दे सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है। शनिवार को को कोरोना के 8380 नए केस मिले थे जबकि 193 मरीजों की जान गई थी।,
देश में कोरोना के अब 93,322 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 5,394 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 91,818 लोग अच्छा हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।
देश में कोविड-19 से अब तक कुल 5394 मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मृत्यु के मामलों में महाराष्ट्र में आए हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से 2286 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद गुजरात में 1038, मध्य प्रदेश में 350, दिल्ली में 473, पश्चिम बंगाल में 317, यूपी में 213, राजस्थान में 194, तमिलनाडु में 173, तेलंगाना में 82 व आंध्र प्रदेश में 62 मुद्दे आए हैं। कर्नाटक में अब तक 51 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, वहीं पंजाब में 45, जम्मू और कश्मीर में 28 मृत्यु हो चुकी है।
दिल्ली में एक दिन में आए 1000 से ज्यादा केस अब राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड टूटा है। पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1295 नए मुद्दे सामने आए हैं। वहीं 13 मरीजों की मृत्यु हो गई है। यह लगातार चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के एक हजार से ज्यादा मुद्दे सामने आए हों। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अब तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 19844 पहुंच गई है। वहीं 473 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।
गुजरात में भी 17 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्यागुजरात में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 438 नए मुद्दे सामने आए हैं, जबकि 31 मरीजों की मृत्यु हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16,794 पहुंच गई है। वहीं अब तक 1038 लोग जान गंवा चुके हैं। बता दें कि गुजरात सरकार ने सोमवार से लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की है व कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र के बाहर सभी दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने का निर्णय किया है।
Advertisement