जब इंटरनेट स्पीड हो स्लो, तब करें इन स्टेप्स को फॉलो!!

Spread the love

स्लो इंटरनेट आज के वक्त में एक बड़ी समस्या है. अगर आपके फोन में स्लो Internet आ रहा है, तो बहुत से ऐसे काम है, जो नहीं कर सकेंगे. मसलन, आपको Instagram पर Reels देखनी हो, YouTube पर कोई वीडियो देखना होगा या Facebook पर एक पोस्ट अपडेट करनी होगी, स्लो इंटरनेट इन सब का मजा खराब कर देता है.

Advertisement

Tanay

सोशल मीडिया के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान के कारण हाई स्पीड इंटरनेट की डिमांड बढ़ी है. आपको एक WhatsApp Message या Call के लिए भी ठीक-ठाक इंटरनेट की जरूरत होगी. ऐसे में स्लो इंटरनेट स्पीड तो सारा काम ही खराब कर सकती है.

Advertisement

Tanay


हालांकि, कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनकी बदौलत आप अपने मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि ये ट्रिक्स तभी काम करती है, जब समस्या डिवाइस या नेटवर्क से जुड़ी हो.

कई बार स्लो Internet की वजह न तो आपका मोबाइल फोन होता है न ही नेटवर्क. बल्कि वह जगह होती है, जहां आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे होते हैं. चूंकि, कुछ जगहों पर ऑपरेटर के टॉवर की संख्या कम होती है और ट्रैफिक ज्यादा होता है. ऐसी जगहों पर हमें स्लो Internet का सामना करना ही पड़ता है. ऐसी समस्याओं का समाधान आपको ट्रिक्स में नहीं मिलेगा. लेकिन कुछ मौकों पर ये ट्रिक्स आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड सुधार देती हैं.

रीसेट करनी होगी नेटवर्क सेटिंग

कई बार स्लो इंटरनेट की वजह आपका डिवाइस होता है. चूंकि, स्मार्टफोन एक कम बैंडविथ वाले नेटवर्क को कैच करता है, इस वजह से आपको स्लो इंटरनेट मिलता है. यह दिक्कत 3G और 4G दोनों ही नेटवर्क पर होती है. आप हाई बैंडविथ के इंटरनेट पर स्विच करके इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा.

स्टेप-2: यहां आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर टैप करना होगा.

स्टेप-3: यहां आपको अपने नेटवर प्रोवाइडर पर जाना होगा और फिर Network के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप-4: अब Select Automatically पर क्लिक करना होगा और इसे टर्न ऑफ करना होगा

स्टेप-5: ऐसा करने के बाद आपको मैन्युअली अपना नेटवर्क प्रोवाइडर खोजना होगा और उस पर टैप करना होगा.

ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको अपना फोन रिस्टार्ट करना होगा. आप देखेंगे कि आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ गई है. इसके लिए आपको फोन पर 4G या LTE नेटवर्क सेट करना होगा.कैसे सलेक्ट कर सकते हैं 4G या LTE नेटवर्क?4G या LTE नेटवर्क सलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. आब आपके सामने SIM Card Manager का विकल्प मिलेगा. यहां आपको Mobile Data या Mobile Network पर जाना होगा. अब आपको LTE/3G/2G (Auto Connect) का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आपको सलेक्ट करना होगा.

Advertisement

Tanay