Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर-कांग्रेस द्वारा बिलासपुर संभाग में डिजिटल सदस्यता के अभियान को लेकर जोन प्रभारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव बिलासपुर पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिया अब तक चार लाख सदस्य को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जा चुका है और फरवरी माह में 10 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट बनाया गया है।वैसे तो 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्यों को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ा जाना है लेकिन यह टारगेट कांग्रेस पार्टी फरवरी माह में पूरा कर लेगी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश भर में मॉडल के रूप में जाना जा रहा है भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे गांव गरीब किसान के लिए कार्यों को देश भर में सराहा जा रहा है।
Advertisement