अपनी वजाइना को क्लीनिंग प्रोडिस्ट से साफ करना पड़ सकता है महंगा! आज ही जानें और शेयर करें!

Spread the love

महिलाओं के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक वजाइना (Vagina) भी है, जिसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ऐसे में महिलाएं कुछ विज्ञापनों को देखकर मार्केट से क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मंगा लेती हैं, जिनके इस्तेमाल से वजाइना को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में केमिकल और हानिकारक एसिड मौजूद होते हैं. बता दें कि जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग प्रोडक्ट (Cleaning Products) का इस्तेमाल वेजाइना कि सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है. इस लेख के माध्यम से जानते हैं यदि महिलाएं वजाइना में जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग प्रोडक्ट्स (Vagina Cleaning Tips) का इस्तेमाल करती हैं तो क्या क्या नुकसान हो सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

Advertisement

Tanay

1 – बिगड़ सकता है PH लेवल

वजाइना में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए तो इससे वजाइना का पीएच लेवल (PH Level) बिगड़ सकता है. बता दें कि वजाइना में प्राकृतिक एसिड यानि पीएच लेवल मौजूद होता है जो हानिकारक बैक्टीरिया को दूर करने में उपयोगी है. साथ ही ये गुड बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मददगार है. लेकिन क्लीनिंग प्रोडक्ट इसके स्तर को कम कर सकता हैं.

Advertisement

Tanay


2 – वजाइना में खुजली और ड्राइनेस की समस्या

यदि वजाइना को साफ करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए तो इससे त्वचा ड्राई हो सकती है. साथ ही खुजली की समस्या भी पैदा हो सकती है. बता दें कि ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से जलन और सूजन का सामना भी करना पड़ सकता है.

3 – अच्छे बैक्टीरिया हो सकते हैं खत्म

वजाइना को केमिकल युक्त प्रोडक्ट से साफ करने पर मौजूद गुड बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं, जिसके कारण योनि में इन्फेक्शन की समस्या भी बढ़ सकती है. बता दें कि गुड बैक्टीरिया योनि इंफेक्शन से बचाव में मददगार हैं.

4 – डिस्चार्ज की समस्या

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि जब वजाइना को साफ करने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है. वहीं ज्यादा खुजली से डिस्चार्ज होना शुरू हो सकता है. डिस्चार्ज होने के कारण कभी-कभी फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

नोट – ऊपर बताए गए बिंदु से यह पता चलता है कि वजाइना कि सेहत के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे में इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए.

Advertisement

Tanay