Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
गुरुग्राम की ( Gurugram) की एक 13 साल की छात्रा ने. अनुष्का जॉली (Anushka Jolly) नाम की इस छात्रा ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिससे स्कूल में बुलिंग (Bulling) के शिकार छात्र अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. अब इस ऐप में निवेश के लिए अनुष्का को 50 लाख रुपये का प्रस्ताव मिला है.
13 साल की अनुष्का जॉली (Anushka Jolly) को आज भी याद है जब 5 साल पहले स्कूल के एक फंक्शन में उसके सहपाठी का कुछ छात्रों ने मजाक (Bulling) उड़ाया था. इस घटना ने अनुष्का की सोच को बदल दिया. उसने फैसला किया कि ऐसी स्थिति का सामना किसी और छात्र को न करना पड़े. उसने बुलिंग (Bulling) के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की ठान ली. इसका नतीजा यह हुआ कि पाथवेज स्कूल गुरुग्राम में कक्षा 8 में पढ़ने वाली अनुष्का जॉली ने एक ऐसा ऐप विकसित कर डाला, जहां पर इस तरह की घटना का रिपोर्ट स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स अपना नाम बताए बगैर कर सकेंगे.
अनुष्का, जब सिर्फ 9 साल की थी तब उनकी एक साथी बुलिंग का शिकार हुई थी. वो कहती हैं, ‘मैं उस घटना को कभी नहीं भुल सकती हूं. मैं उनका चेहरा कभी नहीं भूल सकती, जिसने उसका मजाक उड़ाया था. वह उस वक्त बहुत घबरा गई थी और बिल्कुल ही असहाय मसूस कर रही थीं.’ वो कहती हैं, ‘मेरे कुछ दोस्तों ने एक छह साल की बच्ची को भी धमकाने का फैसला किया था, स्कूल के फंक्शन के दौरान उसका नाम पुकारने लगे और उसपर हंसना शुरू कर दिया. वो बच्ची घबरा गई थी.’ जॉली कहती हैं, ‘मुझे जल्दी ही समझ आ गया कि इस तरह की घटना स्कूल में आम बात है, मगर बुलिंग से बच्चों के आत्मविश्वास में कमी आ जाती है. इस घटना के 3 साल बाद अनुष्का ने ‘कवच’ नाम के एक मोबाइल एप्लिकेशन को लेकर दुनिया के सामने आई. और अब अनुष्का बन गई हैं रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में फंडिंग पाने वाली सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट. उन्हें ‘कवच’ के लिए 50 लाख रुपये की फंडिंग का ऑफर दिया गया है.
शो में अनुष्का ने यह भी बताया कि कैसे वह खुद भी बुलिंग का शिकार हुई थी जब उनके पापा ने रोने के बजाय उन्हें इस तरह की पहल शुरू करने के लिए मोटिवेट किया. अनुष्का के पापा एक एंटरप्रिन्योर और चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.
उनका विजन टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जजेस को काफी पसंद आया और उनकी इस सामाजिक पहल के चलते उन्हें 50 लाख का फंडिंग ऑफर भी मिला है. जॉली के आइडिया को फंडिंग देंगे पीपल ग्रुप (शादी डॉट कॉम) के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता.
अनुष्का की कामयाबी पर उसके स्कूल के डायरेक्टर कैप्टन रोहित सेन बजाज ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी छात्रा अनुष्का पर बेहद गर्व है. वैसे आपको बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ दुनिया भर में फेमस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ का इंडियन वर्जन है. देश में इस शो का पहला सीजन चल रहा है. इसमें भाग लेने के लिए पूरे देश से 50 हजार लोगों आवेदन दिया था, जिसमें से 198 कंटेस्टेंट का चयन किया गया.
Advertisement