हो रहा है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन!!

Spread the love

भारत में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब दूसरी तरफ कोरोना एक्सपर्ट्स का दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। यानी अब यह महामारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन से तेजी से बढ़ रही है।

Advertisement

Tanay

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि अब भारत में कोविड 19 संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो रहा है। इन एक्सपर्ट्स का दावा है कि इसकी वजह से ही भारत में तेजी से संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इन विशेषज्ञों में कई रिसर्च विशेषज्ञ हैं, जो कोरोना की दवा के रिसर्च में लगे हुए हैं।जानकारी के लिए बता दें कि भारत समेत दुनिया में कोरोना संक्रमण की दवा बनाने के लिए तमाम वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। जो लगातार प्रयास कर रहे हैं। भारत में भी 19 वैक्सीन पर काम चल रहा है। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पहले ही घोषणा कर चुके हैं। भारत में 19 कंपनियां है, जो इंजेक्शन को तैयार कर रही है।

Advertisement

Tanay


वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने साफ कहा है कि कोरोना अब खत्म होने वाला नहीं है। अब इसके सहारे ही जिंदगी काटनी होगी। बता दें कि भारत में लॉक डाउन का पांचवा चरण शुरू हो चुका है। जिसमें देश को अनलॉक कर दिया गया है। यानी पूरी तरह से पूरा देश खोल दिया गया है।लेकिन अभी भी भीड़ वाली जगहों को सरकार ने नहीं खोला है। जिसका जिम्मा राज्य सरकारों को सौंपा गया है। जानकारी के लिए बता दे कि भारत में सोमवार तक एक लाख 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

सरकार लगातार कह रही है कि अभी भारत में कोरोनावायरस का कमिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है। लेकिन जब की भारत दुनिया के 7 बड़े देशों में शामिल हो चुका है।जिसमें कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडेमियोलॉजिस्ट के विशेषज्ञों द्वारा संकलित रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी गई है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी को खत्म किया जा सकता है क्योंकि बीमारी का कमिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन के परिणाम अब सामने निकलकर ठीक नहीं आ रहे हैं। लेकिन इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Advertisement

Tanay