Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर। – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा खेलने खेलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । जप्ती स्थान- छतौना रोड इंदु इमेंजीका चकरभाठा 19/2/22 को 52 पत्ती ताश से हारजीत का दांव लगा कर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया तथा उपरोक्त आरोपियों द्वारा जुआ खेलते पाए जाने पर 52 पत्ती ताश 123680 रुपये नगद जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, आ आशीष वर्मा, सतीश भारद्वाज, त्रिलोक सिंह, अर्जुन जांगड़े का योगदान रहा।
नाम आरोपी-
1 रवि सिंह ठाकुर पिता राजकुमार उम्र 40 वर्ष ग्राम तेलसरा चकरभाठा
2 सुखदेव पिता जीवन लाल उम्र 40 वर्ष ग्राम रहंगी चकरभाठा
3 राजू खान उर्फ पिता हाफिज उर्फ अब्दुल अहमद उम्र 43 वर्ष हा मु तिफरा स्थाई पता पनिकापारा सरगॉव
जप्ती- 1,23,680 रुपये 52 पत्ती ताश, नेट
Advertisement