रेत की अवैध खुदाई से परेशान महिला सरपंच का कलेक्टर को पत्र।

Spread the love

Advertisement

Tanay

बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में रेत की अवैध खुदाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कहा था कि जिस जिले में भी रेत की अवैध खुदाई का मामला पाया जाएगा इसके लिए वहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पूरी तरह जिम्मेदार रहेंगे। लेकिन अफसोस की बात यह है कि बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त फरमान के बावजूद रेत की अवैध खुदाई और परिवहन तथा धंधे वाली का खेल कभी बंद नहीं हुआ है।

Advertisement

Tanay


यहां हालत यह है कि रेट ठेकेदारों ने अपने कर्मचारियों के नाम पर प्रदेश के बाहर (इलाहाबाद और बनारस ) के गुंडों में मवालियों को तैनात कर रखा है। जो जान लेने की धमकी चमकी के साथ खुलेआम रेत की अवैध खुदाई कर रहे हैं। बिलासपुर के खनिज अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी रेत ठेकेदार और उसके कारिंदे की अवैध हरकतों को अधिक तवज्जो दी।

घुट्कु के ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अपने लीज एरिया से बाहर आसपास के पांच छह गांवों में जबरिया पोकलेन के जरिए भयंकर अवैध खुदाई की जा रही है। ग्राम कछार की महिला सरपंच त्रिवेणी मरकाम ने घुटकू ठेकेदार के कारिंदे की मनमानी से परेशान और भयभीत होकर कलेक्टर बिलासपुर को पत्र भेजा है। इस पत्र में घुट्कु के रेत ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा की जा रही धमकी चमकी तथा रेत की जबरिया अवैध खुदाई के बारे में साफ-साफ बातें कही गई हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग पूरी शिद्दत के साथ कार्रवाई करेगा और बिलासपुर के कछार, निरतू, लोफन्दी में चल रही रेत की अवैध खुदाई पर विराम लगाएगा।

बीते दिनों की तरह अगर, अभी भी ऐसा नहीं होता है तो यही माना जाएगा कि बिलासपुर जिले में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश के परिपालन में पूरी तरह हिला वाला किया जा रहा है। अब इसमें कौन कौन दोषी है… किन किनकी मिलीभगत से यह सारा हो रहा है। इसकी पतासाजी करने का काम जिला प्रशासन का है। हम तो बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि ग्राम कछार और इसी तरह निरतू सेदरी आदि में चल रही रेत की अवैध खुदाई को बंद करने में समूचा प्रशासन ठोस और सक्रिय पहल करेगा।

Advertisement

Tanay