खूब बिक रहे हैं होली में पुष्पा राज मूवी की “साला झुकेगा नहीं” टी शर्ट!

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आसपास के लगभग हर शहर में होली के बाजार में इस बार रौनक थोड़ी अलग है। बीते 2 सालों में कोविड-19 के असर की वजह से होली का रुझान बाजारों में कम देखने को मिल रहा था। मगर इस बार रंग और पिचकारी की खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं। बच्चों को लेकर महिलाएं भी बाजार में शॉपिंग करती नजर आई, रायपुर शहर में आजाद चौक आमापारा, संतोषी नगर, टाटीबंध, राठौर चौक और गोल बाजार जैसे इलाकों में होली का बाजार सजा है।

Advertisement

Tanay

पुष्पा वाली टीशर्ट

होली के बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म से जुड़ी टीशर्ट काफी ट्रेंड में है। सफेद टीशर्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन की तस्वीर है। फिल्म के मशहूर डायलॉग में झुकेगा नहीं होली खेलेगा इस तरह की बातें लिखी हैं। व्यापारी जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि फिल्म के अलग-अलग डायलॉग प्रिंटेड टी शर्ट लोग खूब खरीद रहे हैं।

Advertisement

Tanay


2 से ढाई करोड़ का बाजार

छत्तीसगढ़ में रंग पिचकारी गुलाल, हेयर विग, मुखौटे का करीब 2 से ढाई करोड़ के आसपास का बिजनेस होने का अनुमान है। एक करोड़ से अधिक का व्यापार, रायपुर में ही होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रायपुर से ही प्रदेश भर में होली के सामान की सबसे बड़ी डिलीवरी होती है। शहर के अलग-अगल 4 बड़े बाजारों में खरीदारी भी हजारों लोग करते हैं।

Advertisement

Tanay