Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
15वीं छत्तीसगढ़ राज्य मुक्केबाजी संघ, भिलाई जिला-दुर्ग के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 27.03.2022 से 30.03.2022 तक सम्पन्न कराया गया। जिसमें नगर निगम परिक्षेत्र अमेचर बॉक्सिंग संघ बिलासपुर के 18 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अच्छे खेल का प्रर्दशन करते हुये कुल 15 मेडल प्राप्त किये। जिसमें गोल्ड मेडल- मो० अदनान खान सिल्वर मेडल- फैज़ान खान नेलशन थॉमस, मेहूल निखार, रौनक सिंग, माग्रेट एन्थोनी, नेहल साकत बग्रंज मेडल- शायान खान, दिव्यराज बोले, भुपेश, अजीत, अमित अग्रवाल, शोभित लाड, बी. दिप्ती, निशा लहरे ने प्राप्त किया ।
उपरोक्त खिलाड़ियों को श्री रविन्द्र सिंह (पार्षद) एवं श्री निशांत वर्मा (निक्की न्यूट्रिशन बिलासपुर ) एवं कोच-मोईनुद्दीन खान, कृतिका बाग एवं कमेटी के अध्यक्ष श्री शेख असलम (पार्षद) सचिव-नसीम अहमद खान एवं कमेटी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया ।
Advertisement