कोरोना को लेकर आयी एक बड़ी खबर! खुशखबरी को सुन कर झूम उठोगे आप!

Spread the love

जयपुर: जयपुर-राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहीं है। ( Coronavirus Cases Rajasthan) स्वास्थ्य विभाग ने बताया राज्य में रिकवरी रेट करीब 70 फीसदी पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टिव केस की संख्या 2692 हो गई है. कुल 6819 रिकवर्ड केस हैं. प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2767 हो गई है. बुधवार को भरतपुर से 88 नए केस आज सामने आए थे और आज गुरुवार को भरतपुर से 16 केस सामने आए हैं.

Advertisement

Tanay

प्रदेश में 4 जून गुरुवार को सुबह 10.30 बजे तक 68 नए कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में अब 9720 कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो चुकी है. वहीं, अब तक प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 209 पहुंच चुका है.

Advertisement

Tanay


गुरुवार 4 जून को सुबह 10.30 बजे तक बाड़मेर से 2, भरतपुर से 16, चुरू से 12, जयपुर से 12, झुंझुनूं से 5, जोधपुर से 12, कोटा से 7, नागौर से 1, सवाईमाधोपुर से 1 नए केस सामने आए.

वहीं, बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 14 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

Tanay