Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर/प्रदेश में आज बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है बतादे आज दोपहर में रायपुर, महासमुंद में 5 मरीज मिलने के बाद शाम में 27 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके बाद अब सूरजपुर 2,जांजगीर चांपा 1, बलौदा बिलासपुर से 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं लगातार मिल रहे कोरोना केस ने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है वहीं न्यायधानी में 16 नए मामलों ने जिले की चिंता बढ़ा दी है।
जिसमें 5 बिल्हा, बिलासपुर अर्बन 2, सरकंडा 3, कुदुदंड 1, तखतपुर 1 एफसीआई रोड 1,जूना बिलासपुर 1 कोनी 1, सहित अन्य क्षेत्र से कुल 17 मरीज जिले से सामने आए है।
प्रदेश की जानकारी
रायपुर में 3 और
अब एक्टिव 565
जिलेवार आंकड़ा अब यह हुआ
………..…………
दुर्ग संभाग
दुर्ग 2
राजनांदगांव 44
बालोद 24
बेमेतरा 12
कवर्धा 15
……..
रायपुर संभाग
रायपुर 17
धमतरी 5
बलौदा बाजार 59
महासमुंद 51
गरियाबंद 6
……
बिलासपुर संभाग
बिलासपुर 72
रायगढ़ 16
कोरबा 22
जांजगीर 25
मुंगेली 47
पेंड्रा 3
…….
सरगुजा संभाग
सरगुजा 5
कोरिया 35
सूरजपुर 3
बलरामपुर 17
जशपुर 66
…………
बस्तर संभाग
जगदलपुर 3
कोंडागांव 0
दंतेवाड़ा 0
सुकमा 0
कांकेर 11
नारायणपुर 0
बीजापुर 0।
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में रिकॉर्ड 128 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। आज रायपुर 7 व तिल्दा 1 मिलाकर जिले में 8। अब तूफ़ान आया है।
Advertisement