निसर्ग चक्रवात: छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में चेतावनी, अगले 24 घंटों में आंधी- तूफान और…

Spread the love

रायपुर . निसर्ग चक्रवात का असर महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब छत्तीसगढ़ तक नजर आने वाला है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Advertisement

Tanay

17 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि निसर्ग चक्रवात कमजोर होकर पश्चिमी विदर्भ में अकोला के पास स्थित है। इसके उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढऩे की संभावना है। जिसकी वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश के करीब 17 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

Tanay


30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चलने की आशंका
प्रदेश के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बिरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकुमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा से तेज हवा चलने और मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री कम रहने की संभावना है।

Advertisement

Tanay