Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

रायपुर। कोरोना वायरस प्रभावित देशों में भारत अब टॉप-5 देशों की सूची में शामिल होने के कगार पर पहुँच गया है. ताजा स्थिति के अनुसार भारत दुनिया में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित देशों की सूची में छठवें नंबर है. भारत से पहले अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन है. लेकिन जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन से आगे निकलते हुए भारत में टॉप-5 की सूची में आ जाएगा.
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जानकारी के मुताबिक देश में अब तक 2 लाख 36 हजार 657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 6 हजार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक लाख 14 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार से शनिवार सुबह 10 बजे तक करीब 10 हजार नए मरीज सामने आए हैं.
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 15 हजार 942 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 42,224 संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
Advertisement