Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

पाकिस्तान में छिपा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। एक टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों जांच में कोरोना पॉजीटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें कराची के सेना अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। दाऊद के घर पर काम करने वाले स्टाफ और सुरक्षा गार्डों को भी क्वारंटीन किया गया है।
ऐसे में अब पाकिस्तान का झूठ सामने आ गया है। बता दें कि दाऊद 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड था। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे कराची में शरण दे दी थी। हालांकि, अक्सर पाकिस्तान इस बात से मना करता रहा है।
आईबी के एक अधिकारी ने ‘एनबीटी’ से कहा कि उन तक भी यह खबरें पहुंची हैं, पर मीडिया के जरिए। सरकारी माध्यमों से नहीं। वहीं मुंबई पुलिस को इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दें, दाऊद और उसके परिवार को पाकिस्तान ने छुपा कर रखा है। भारत ने कई बार इस बात के सबूत भी दिए हैं कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है, लेकिन पाकिस्तान इस बात से हमेशा साफ इनकार कर देता है।
Advertisement