Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुर:-विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में द विज़डम ट्री फाउंडेशन और ग्रैंड गुम्बर न्यूज़ द्वारा शहर में पर्यावरण रक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया,इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस महानिदेशक श्री दीपांशु काबरा जी के निवास में,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी के कार्यालय में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा जी के कार्यालय में पौधरोपण किया गया। संस्था की संस्थापक डॉ• पलक जायसवाल ने बताया कि आज से पर्यावरण की रक्षा हेतु एक नई मुहिम की शुरुवात की जा रही है जिसमे आज से बिलासपुर शहर में जब भी किसी परिवार मे बिटिया का जन्म होगा तो संस्था के द्वारा एक पौधा उस परिवार को दिया जायेगा एवं यह पर्यावरण दिवस द विज़डम ट्री फाउंडेशन द्वारा पूरे 1 सप्ताह पौधारोपण करके मनाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ग्रैंड गुम्बर न्यूज़ के संचालक श्री नितिन गुम्बर,जनरल मैनेजर अनिरुद्ध जायसवाल एवं मीडिया टीम और द विज़डम ट्री फाउंडेशन की संस्थापक और चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की डायरेक्टर डॉ• पलक जायसवाल एवं स्वयंसेवक पूजा शर्मा, वसुधा गौतम, अंकित दुबे,ऋषभ शर्मा,विनय डे, आशीष भोंसले, अभिजीत भट्टाचार्य मौजूद थे।🌱🌱🌱
Advertisement