योगी आदित्यनाथ को मिली गोली मारने की धमकी

Spread the love

उत्तर प्रदेश के बागपत से आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी हालांकि फेसबुक के माध्यम से मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Tanay

ट्विटर पर ट्वीट के बाद बागपत पुलिस हरकत में

Advertisement

Tanay


बागपत कोतवाली प्रभारी एमएस गिल ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने फेसबुक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी है। जब इस पोस्ट को ट्विटर पर ट्वीट किया गया तो बागपत पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू

पुलिस के मुताबिक अमन रजा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से संबंधित मैसेज पोस्ट किया है। इस स्क्रीनशाट को टैग करते हुए ट्विटर अकाउंट नितिन तोमर ने ‘टीम बजाते रहो’ द्वारा मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया।

धमकी देने वाला बागपत का नही

पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी गिल का कहना है कि मामले की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपित अमन रजा बागपत का रहने वाला नहीं है।

Advertisement

Tanay