बिट्टू साहू बने एनएसयूआई सोशल मीडिया से जिला संयोजक

Spread the love

बिलासपुर के युवा छात्र नेता बिट्टू साहू को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिलासपुर सोशल मीडिया से जिला संयोजक नियुक्त किया बिट्टू साहू हमेशा से छात्र हित में सक्रिय रहकर एनएसयूआई के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किए है ।

Advertisement

Tanay

बिट्टू साहू ने कहा।

छत्तीसगढ़ NSUI के बिलासपुर जिला संयोजक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिये NSUI के प्रदेश अध्यक्ष @nirajpandeyinc भैया जी एवं जिला प्रभारी @amit_sharma_inc भैया जी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष @tanmeetchhabra भैया जी एवं सोशल मीडिया चेयरमेन @incaslammirza भैया जी,युवा काँग्रेस प्रदेश संयोजक @afaz_memon भैया जी जिलाध्यक्ष @ranjeet_singh_nsui भैया जी सोशल मीडिया जिला प्रभारी @praksh yogi भैया जी , सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष @ashumukherjee_official भैया जी। आपके द्वारा दिए इस जिम्मेदारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की इस जिम्मेदारी को पूरी लगन निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा साथ ही छत्तीसगढ़ NSUI और कांग्रेस पार्टी विचार धारा को आगे बढाते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने हर संभव प्रयास करूँगा। आप सभी का आभार।।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay