Swami Atmanand Coaching: आज सीएम बघेल करेंगे ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाद अब ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निःशुल्क तैयारी कर सकेंगे।

Advertisement

Tanay

बता दें कि सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से सीएम बघेल ऑनलाइन योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना में प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निःशुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व कोरबा में भी कोचिंग की सुविधा मिलेगा। बता दें कि प्री-मेडिकल, प्री-इंजीनियरिंग वाले स्टूडेंट्स को ये कोचिंग दी जाएगी। कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा मिलेगी औऱ चयन के लिए कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay