Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसे लेकर 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह का बयान आया है. डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम फेस को लेकर सवाल पर कहा है कि कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है.
छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी सामूहिक नेतृत्व के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. इसे लेकर 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह का बयान आया है. डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम फेस को लेकर सवाल पर कहा है कि कार्यकर्ताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है.

उन्होंने कहा कि 2003 से 2018 तक बीजेपी की सरकार के समय छत्तीसगढ़ शांति का टापू बना रहा. पिछले चुनाव में जनता को लगा कि कुछ नया देखते हैं. भूपेश बघेल सरकार की नीतियों से जनता ऊब गई है. बीजेपी फिर से सत्ता में आने जा रही है. डॉक्टर रमन ने कहा कि जिस छत्तीसगढ़ की पहचान विकास के लिए हुआ करती थी, उसकी पहचान आज कोयला, चावल घोटाला, ईडी की जांच बन गई है. उन्होंने अपनी सरकार के समय कोयला निकासी की नीति का जिक्र किया और कहा कि आज विभाग का अधिकारी कई महीने से जेल में है.
डॉक्टर रमन ने कोयला निकासी पर 25 रुपये प्रति टन की वसूली और 40 फीसदी अवैध शराब बेचे जाने का आरोप लगाया और कहा कि जुए और सट्टे के मामले में जब ईडी कार्रवाई करती है तो इनको तकलीफ होती है. ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि ईडी 180 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज करती है और सीएम मासूम बनते हैं. इससे करप्ट सरकार छत्तीसगढ़ क्या पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं होगी. रमन सिंह ने सीएम फेस के बिना चुनाव लड़ने के बीजेपी के फैसले को लेकर कहा कि हमारे पास मोदीजी के रूप में बड़ा चेहरा है. हमारे पास बोलने के लिए और भी बहुत कुछ है. छत्तीसगढ़ में 15 साल की बीजेपी सरकार के माइलस्टोन भी बताने के लिए हमारे पास हैं जिसे अब लोग याद करते हैं.
Advertisement