संहिता लगने से पहले भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक आज

Spread the love

रायपुर। CG News-Bhupesh Cabinet: दिल्ली में हो रही पांच राज्यों के पर्यवक्षेकों की बैठक के बाद ये संभावना जताई जा रही है कि एक दो दिनों में आचार संहिता लग सकती है। यही कारण है कि बीते दिन एमपी में सीएम शिवराज की आखिरी कैबिनेट की बैठक हुई। ठीक इसी तरह सीजी की राजधानी रायपुर में आज भूपेश कैबिनेट की आखिरी बैठक होने जा रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें पुलिस, किसानों से लेकर सभी को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं।शाम 6 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंगआपको बता दें शाम को 6 बजे सीएम निवास पर ये मीटिंग होने जा रही है। जिसमें माना जा रहा है कि हर वर्ग को साधने की आखिरी कोशिश होगी। जिसमें पुलिस, कर्मचारी, जवानों और किसानों के साथ-साथ उद्योगपतियों को लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं।कभी भी लग सकती है आचार संहिताऐसा माना जा रहा है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले आचार संहिता कभी भी लग सकती है। यही कारण है कि आज देर शाम तक ये भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।इस दिन हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलानजैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है लोग आचार संहिता और चुनाव की तारीखों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। ऐसे में अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग इस महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। लेकिन फिलहाल हमें अधिकारिक ऐलान का इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement

Tanay

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay