Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Asian Games 2023 : सोने के साथ हुई भारत की सुबह, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली : Asian Games 2023 : चीन के हांगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। वूमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड आर्चरी में ज्योति सुरेखा वेन्नम नें गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने इवेंट के फाइनल राउंड में साउथ कोरिया की तीरंदाज सो चेवोन को 149-145 से हराया है। इसके साथ ही ज्योति ने मेडल की हैट्रिक भी लगाई क्योंकि इससे पहले वो वूमेंस और मिक्स्ड डबल इवेंट में सोना जीता है।
Advertisement