Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है. हाईकोर्ट में कोर्ट मैनेजर के 14 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन 19 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ एमबीए या जनरल मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा:
कोर्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को 11वें वेतनमान के हिसाब से 49,100 रुपए से 1,55,800 रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
ये रही आवेदन और चयन की प्रक्रियाउम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को आखिरी तिथि से पहले छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के नाम पर पोस्ट के माध्यम से प्रेषित करना होगा. आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा, और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
Advertisement