Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

Team India: टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है. स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर खुश कर देने वाला अपडेट सामने आया है.
Shubman Gill Health Update: टीम इंडिया 11 अक्टूबर को होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस में जुटी है. इस बीच शुभमन गिल कप लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसको पढ़कर भारतीय फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. बता दें कि शुभमन डेंगू के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच नहीं खेल पाए थे. अब एक अच्छी खबर सामने आई है.

डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. यह टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. अस्पताल से छुट्टी होने से पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, ‘शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए. एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है. प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.’ बता दें कि बुधवार(11 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में गिल का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है
Advertisement