Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
इजरायल और हमास की लड़ाई में इजरायल-सऊदी के संबंध सामान्यीकरण समझौता वार्ता को बड़ा झटका लगा है. सऊदी एक बार फिर इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी लोगों के अधिकारों के लिए खुलकर बोल रहा है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने लड़ाई के बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से बात की है.
Israel Hamas War: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने कहा है कि उनका देश फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़ा है. मंगलवार तड़के सऊदी की सरकारी मीडिया ने जानकारी दी कि एमबीएस ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की है. अब्बास से बातचीत में सऊदी प्रिंस ने कहा कि इजरायल पर हमास के अचानक हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई को वो रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अब्बास से यह भी कहा कि सऊदी अरब ‘फिलिस्तीनी लोगों के अपने अधिकार हासिल करने, न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने में उनके साथ खड़ा रहेगा.’
फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह ने शनिवार तड़के अचानक इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्र से हमला शुरू कर दिया जिसमें अब तक 800 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हुई है. बदले की कार्रवाई में इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले शुरू किए हैं, जिसमें अब तक 687 लोगों की जान गई है.
Advertisement