CG election: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, कटघोरा से डिकसेना, मुंगेली से दीपक को दिया टिकट, देखें लिस्ट

Spread the love

रायपुर. आम आदमी पार्टी ने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिकसेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जशवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. इस सूची से पहले आम आदमी पार्टी दो सूचियों में 22 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी अब तक 90 विधानसभा सीटों में से 33 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.

Advertisement

Tanay

आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची के मुताबिक, राज राम श्याम को प्रतापपुर, देव प्रसाद कोशले को सारनगढ़, खारसिया से विजय जायसवाल, पंकज जेम्स को कोटा, जसबीर सिंह को बिल्हा, डॉ. उज्ज्वला करादे को बिलासपुर, धरमदास भार्गव को मस्तूरी, तरुण वैध को रायपुर ग्रामीण, नंदन सिंह को रायपुर वेस्ट, संत राम सलाम को अंतागढ़, जुगलकिशोर बोध को केशकाल, बोमाडा राम मंडावी को चित्रकोट से टिकट दिया गया.

Advertisement

Tanay


Advertisement

Tanay