Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Arijit Singh In Pre-Match Ceremony: इस बार फैंस को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी देखेन का मौका नहीं मिला. लेकिन अब क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले फैंस को अरिजीत सिंह के लाइव परफॉर्मेंस को देखने का मौका मिल सकता है. हालांकि, अब तक इस मसले पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
भारत-पाकिस्तान मैच के दिन होगा अरिजीत सिंह का लाइव शो…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन अहमदाबाद में सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज होंगे. इसके अलावा बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के पिता और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद होंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिल सकता है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह अपनी गायिकी से समां बाधेंगे. इसके लिए बीसीसीआई खास इंतजाम कर रहा है.
Advertisement