Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नक्सली को मार गिराया है। दोनों नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। फिलहाल नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है।

कांकेर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। सुंदरराज ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में जिला बल और जिला रिजर्व गार्ड के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिले नक्सलवाद से प्रभावित हैं।
सुंदरराज ने बताया कि दल शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जंगल में था और तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। घटना स्थल की जांच के दौरान दो नक्सलियों के शवों को बरामद किया गया है।
हथियार भी बरामद हुए
सुंदरराज ने बताया कि बाद में घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर वहां से दो नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों के पास से इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल एवं अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और आस-पास के इलाकों में तलाशी जारी है। नक्सलियों की पहचान होने के बाद उन्हें बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Advertisement