Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001
Cricket World Cup, India vs New Zealand, CWC 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रविवार 22 अक्टूबर को यानी आज खेला जाना है. सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करने के इरादे से दोनों हीं टीमें आमने सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, दोनों हीं टीमें अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं और प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों के समान आठ अंक हैं.
हालांकि बेहतर नेट रन रेट के कारण प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर चल रही है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले का विनर लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करेगी और मुकाबले के नतीजे सामने आने के बाद भारत या न्यूजीलैंड, दोनों में से किसी एक का विजयरथ थम जाएगा. मैच से पहले आइए देखते हैं किसका पलड़ा भारी है.
वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और वनडे मैच के कुल आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा वर्ल्ड कप में हमेशा भारी रहा है और पिछले 20 साल यानी 2003 के बाद से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाई है. ऐसे में धर्मशाला के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगी. वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 बार भिड़ंत हुई हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने पांच बार और तीन बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
वहीं वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें वनडे फार्मेट में अब तक कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 58 और न्यूज़ीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है. वनडे के आंकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक हैं अजेय
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत के बावजूद छह विकेट की जीत के साथ वर्ल्ड कप मिशन में विजयी आगाज किया. रोहित शर्मा की टीम ने इसके बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: आठ, सात और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. टीम ने अपने चारों मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं और टूर्नामेंट में अब तक उसने निचले मध्यक्रम और निचले क्रम की परीक्षा नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से रौंदने के बाद नीदरलैंड को 99 रन से हराया. टीम ने अपने अगले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ भी क्रमश: आठ विकेट और 149 रन की आसान जीत दर्ज की.
Advertisement