Physical Address
Jabbal & Sons Gali, Nehru Nagar, Bilaspur(C.G) - 495001

नई दिल्ली, 9 जून: देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार बढ़ रही है। जो देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक़, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुँच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 9987 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 331 लोगों की मौतें हुई है। आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें आये हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9987 नए मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुईं हैं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले हैं, 129215 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं जबकि इस खतरनाक महामारी से अबतक 7466 लोगों की मौत हो गयी है।
Advertisement